सिंघाड़ा की खेती

सिंघाड़े की खेती के लिए सर्वप्रथम जनवरी-फरवरी में बीज द्वारा पौधे तैयार कर लिए जाते हैं तथा उनमें से एक-एक शाखा लेकर प्रसारण करते हैं। जून-जुलाई माह में जब तालाबों में पानी इकट्ठा हो जाये तो लट्टे के सहायता से मिट्टी में छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर पौध की रोपाई की जानी चाहिए। रोपण के लिए 0.75 - 1.00 मीटर लम्बे पौधों का चयन करना चाहिए। एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपाई के लिए 600-700 पौधों की आवश्यकता होती है।


सिंघाड़ा

सिंघाड़ा उगाने वाले क्षेत्र

भारत में सिंघड़ा की खेती उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं मध्य प्रदेश में की जाती है।

सिंघाड़ा की स्वास्थ्य एवं पौष्टिक गुणवत्ता

100 ग्राम कच्चे फलों से- 70% पानी, 23% कार्बोहाइड्रेट, 4.70% प्रोटीन, 0.30% वसा, 0.60% रेशा एवं 1.4% खनिज तत्व पाये जाते हैं।

बोने की विधि

जून-जुलाई माह में जब तालाबों में पानी इकट्ठा हो जाये तो लट्टे के सहायता से मिट्टी में छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर पौध की रोपाई करते है।

खेत की जुताई व मिट्टी की तैयारी

सामान्यतः इसकी खेती तालाब, पोखरों, छोटे-छोटे गड्ढों में की जाती है।

बीज की किस्में

सिंघाड़ा के लिए कौन कौन सी किस्मों के बीज आते हैं ?

लाल गुलरा, लालचिकनी गुलरी, करिया हरीरा

बीज की जानकारी

सिंघाड़ा की फसल में बीज की कितनी आवश्यकता होती है ?

एक हैक्टेयर क्षेत्र की रोपाई के लिए 600-700 पौधों की आवश्यकता होती है।

बीज कहाँ से लिया जाये?

सिंघाड़े का बीज किसी विश्वसनीय स्थान से खरीदना चाहिए।

उर्वरक की जानकारी

सिंघाड़ा की खेती में उर्वरक की कितनी आवश्यकता होती है ?

सिंघाड़े की रोपाई के पर्वू 6 टन गोबर की खाद प्रति हैक्टेयर जल जमाव क्षेत्र में डालना चाहिए तथा 40-50 किग्रा नाइट्रोजन, 60 किग्रा फॉस्फोरस एवं 40 किग्रा पोटाश प्रति/हेक्टेयर की दर से दी जानी चाहिए। फॉस्फोरस एवं पोटाश की सम्पूर्ण मात्रा तथा नाइट्रोजन की एक तिहाई मात्रा रोपाई से पहले दी जानी चाहिए। नाइट्रोजन की शेष मात्रा को दो भागों में बांटकर एक माह के अन्तराल पर देना चाहिए।

जलवायु और सिंचाई

सिंघाड़ा की खेती में सिंचाई कितनी बार करनी होती है ?

सामान्यत: तालाबों में होने वाले सिंघाड़े की फसल की खेती उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर निचले खेतों जिनमें पानी का भराव जुलाई से नवम्बर – दिसम्बर माह तक लगभग एक से दो फीट तक होता है आसानी से की जा सकती है।

रोग एवं उपचार

सिंघाड़ा की खेती में किन चीजों से बचाव करना होता है?

सिंघड़ा भ्रंग या बीटल - इस कीट के प्रकोप से फसल में 70-80% का नुकसान होता है। इसके नियंत्रण के लिए एमिडा क्लोप्रिड 17.8 % SL दवा का छिड़काव करना चाहिए।

खरपतवार नियंत्रण

अच्छे उत्पादन हेतु खरपतवार को निकलते रहना चाहिए।

सहायक मशीनें

हैरों या कल्टीवेटर, खुर्पी, कुदाल, फावड़ा।